आजकल सर्जिकल स्ट्राइक हिट है...

"देखन मे छोटन लगे घाव करे गम्भीर!"बिहारी काका आज फिर गरमाये हुए हैं।" ई का हो रहा है हो अवध मे?अब सेंधमारी को आप लोग सर्जिकल स्ट्राइक कहेंगे? पहले भी दलबदल और तोड़फोड़ होती रहती थी पर ये चोंचले तो सुनाई नही पड़े!" कासिम मियां लहजे मे फरमाये" यूं  तो सर्जरी घाव को हटाने के लिये किया जाता है पर कभी कभी अवांछित से निपटने के लिये भी आपरेशनिया देते है जनाब!वो शब्द अब वजनी नही रह गये तो कारवाई को देशभक्ति  का रंग चढाने और वजन बढाने के लिए मुलाहिजा फरमाते है।  तो  आजकल सर्जिकल स्ट्राईक हिट है और उन सबका मामला फिट है जो इस बहाने अपनी दबी खुन्नस और खिसियाहट पन निकालना चाहते हैं"!! मामला यूँ है कि राजग सरकार ने उधर पीओके पर आपरेशन का डंका बजाने का आन एयर प्रोग्राम चालू किया और इधर जिनके भी दिलों या दिमाग मे नासुर पक रहे थे ,अपने अपने हथियार पिजाने लगे,पानी मे भिजा भिजा के! धार तो तेज हो गयी पर वो साहस कहाँ से लाये ! डरे चुपके ,पीठ पर वार तो होता ही रहता है पर डंके की चोट पर आपरेशन थोडा मुश्किल है ! पीओके  मे अंधेरे कारनामा -ए- सफाई कर  उसे नेस्तनाबूद तो नही  किया जा सका पर  इधर कई दलो मे सेंधमारी अवश्य शुरू हो गयी! कई तो जैसे इसका इंतजार कर रहे थे कि  कम आन!  आओ मेरा सर्जिकल स्ट्राइक करो!जैसे तडफडा रहे थे! वो बेताब दिख  रहे है ! बादल यूँ गरजता है, डर कुछ ऐसा लगता है, गरज गरजकर तडप तडप के बिजली हम पे गिर जायेगी! पर यहाँ तो बिजली को गिराने के लिये लोग तडित चालक  अपने हाथो मे थामे लोग बैठे है !जैसे इसका मौका मिले और अपना सर्जरी करवा डाले!बिहारी काका कुछ चिंतित से दिखे ! बोले" हां! एक सतारुढ दल मे  भी घाव अंदर से पककर जब नासूर बना गया तो यहाँ भी सर्जिकल स्ट्राईक प्रारम्भ हो गया है! अब यह सफाई अभियान है या आत्मघाती आपरेशन ,ये तो समय बताएगा।काका तो बोले" मुझे लगता है यह तो महाभारत का बदला है! एक यदुलंशी ने आपस मे लड़ाकर क्षत्रियो का विनाश किया था ,यहाँ एक क्षत्रिय यादवों को आपस मे लड़ा रहा है। इसे कहते हैं क्षत्रिय का सर्जिकल स्ट्राइक।" कासिम मियां बोले" चचाजान आप तो बड़ी दूर की कौड़ी ले आये!"।कहते है" दर्द जब हद से गुजर जाये तो गा लेते है ! पर अब गाने का मतलब  अब सर्जरी से है !लेकिन बिहारी काका  को यह बात समझ मे नही आ रही है कि  हर जगह सर्जिकल स्ट्राइक! ये कैसे? एक महकमे के मुखिया जी काफी परेशान है कि एक धडा उंनके विरुद्ध किये जा रहे आदेशो को लेकर चिल्लाता क्यो  है?वो कुछ भी करे लेकिन मुखिया जी सही  !तो उस हाथ ने विद्रोह कर दिया! भले ही वो दाहिना हाथ है पर  महकमा तो वमरेटिया है ,अर्थात सब काम बाये  हाथ से ही लिया जाता है और दिया भी जाता है ! दाहिना हाथ मानो सौतेला हो ! तो साहेब का आदेश है कि राज करेगा वामपंथी और दाहिना हाथ नौकर  है और रहेगा ! आवाज ना उठाना वरना काट डालेंगे!!कभी कभी दाहिने हाथ मे भी जोश जाग जाता है,वो जाग गया और विद्रोह कर दिया! मुखिया जी दर्द समझने के बजाय इसे नासूर मान लिये और उस समय तो चुप रहे पर अब सर्जिकल स्ट्राईक की तैयारी है ! मौका मिले तो धर से चढाई चालू!यहाँ भी सर्जिकल स्ट्राइक!  भले ही अपने शरीर का नुकसान हो दाहिने हाथ को काट कर ही रहेंगे! अरे अपना शरीर होता तो दर्द होता ना! वो तो आज मुखिया बने है! कल चले जायेंगे कही और मुखियागिरी करने ,पर इसका क्या होगा! कभी सोचे? तो ज्यादा बोलने पर बंदे का भी  सफाया हो जायेगा! " कासिम मिया बोले ! जनाब " हम नबाबी तहजीब का पालन करते है ! वार भी करते है तो प्यार से! यदि आपके खिलाफ किसी कारवाई को " सर्जिकल स्ट्राइक " का मुल्लम्मा चढा कर टीआर पी   बढा देते है तो आपका क्या जाता है ?  वो देखो ना! आर्मी वेलफेयर फंड के नाम पर मनसे ने वालीवुड का सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया तो  मुख्यमंत्री पद के दावेदार वरुण गांधी का एन मौके पर  "सीडी" जारी कर सर्जरी कर दी गयी! पहले भी धोनी ने एक झटके मे सीनियर खिलाडियो की टीम से छुट्टी कर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया था पर वो शब्द उस समय हिट नही था! बिहारी काका  सोचने लगे " सर्जिकल स्ट्राइक सार्वभौमिक है! सदा से होता आया है और होता रहेगा! अरे! ये क्या आप तो कांग्रेस   की भाषा बोलने लगे!" काका भागने लगे " मरवाओ मत तुम! तुम्हारी काकी सुन लेगी तो आज खाना भी नही मिलेगा! वो बडी वो है ! वो क्या तुम लोग कहते हो "भक्त"!

Comments

Popular posts from this blog

कोटा- सुसाइड फैक्टरी

पुस्तक समीक्षा - आहिल

कम गेंहूं खरीद से उपजे सवाल