Posts

Showing posts from April, 2021

भोज न भात हर हर गीत

बेचारे पंडी जी बीबी और छोटे से बच्चे के साथ रहते हैं। अब वैसे ही एक दिन के लिए वायरल हुआ और आसपास के माहौल से घबराये पहुंचे हस्पताल। फटाफट और लोगों की देखा देखी नाक और मुंह मे डंडी घुसाकर सपरिवार टेस्ट दे दिये। अगले दिन बुखार भी ठीक हो गया बाकी सब चकाचक था ही। बेचारे भूल भी गये की अपने आफत की पुड़िया कहीं बांधकर चले आये हैं। पांच दिनों के बाद अचानक एक फोन ने जिंदगी को नरक कर दिया।" आप सपरिवार पाजिटिव हैं"। अब क्या करें बेचारे! मन मे भय होने लगा कि उन्हें कुछ हो रहा है, अचानक से उन्हें अंदर से बीमार होने की फीलिंग आने लगी।  अगले दिन सुबह सुबह नगरपालिका की टीम आयी और घर को चारों तरफ से सैनिटाइज कर गई। दो चार गोलियों की पुड़िया थमा गई और मोबाइल मे आरोग्य सेतु ऐप एक्टीवेट कर गई। बेचारे सुबह शाम कालोनी की गलियों मे टहलते थे, आज निकले तो लोग दूरियाँ बनाने लगे और शंका की नजरों से देखने लगे। उन्हे महसूस होने लगा कि सबकी नजरें उसी को देखकर कुछ कह रही है !"देखो ! वो पाजीटिव जा रहा है!" कलतक जो बड़े प्यार से सम्मान से मिलकर नमस्ते कर रहे थे, उन्हें देखकर कतरा कर निकलने लगे।  अगले