Posts

Showing posts from January, 2018

गोबर से गोवर्द्धन

एक कहावत है" बाप के नाम साग- पात आ बेटा के नाम परोर!दूसरी कहावत है " करनी कुकुर आ नाम राजा बाबू!" अर्थात नाम मे क्या रखा है? ऐसे ही नही कहा जाता । परंतु नाम मे भी बहुत कुछ है"।जन्मते ही बच्चों के नाम रखने की होड़ मच जाती है, ये रखो वो रखो! ये नही रखना वो नही रखना! पर क्या इससे उसके भविष्य और चरित्र पर कोई असल पड़ता है? दस पुस्तकें तलाशने और गूगल बाबा पर मगजमारी करने के बाद समुद्र मंथन सदृश निकले नाम से क्या वो वैज्ञानिक, बहुत बड़ा कलाकार, या अफसर हो जाएगा। कहते हैं लोग विभीषण और दुर्योधन नाम नही रखा करते क्योंकि ये ऐतिहासिक खलनायक हैं। मेरे गांव मे भभीक्षना"   ( विभीषण)  और " दूरजोधन"( दुर्योधन) दोनो थे और बढिया आदमी थे। उनके नाम का कोई असर उनपर नही दिखा। क्या दिलीपकुमार युसुफ खान रहते या संजीव कुमार हरिभाई जरीवाला तो अच्छे एक्टर नही होते? आज के एक्टर/ एक्ट्रेस नाम नही बदलते तो क्या वो सुपर हिट नही हैं।"संभव है कि उस समय  हिंदू बहुसंख्यक जनता मे अपनी अलपसंख्यक छवि छुपाने के लिए तथा थोड़ा सिंपल नाम रखने के लिए नाम बदलने की परंपरा रही हो, पर नरगिस और ह