Posts

Showing posts from May, 2021

चे ग्वेरा--- साम्राज्यवादी शोषण के विरुद्ध पोस्टर ब्याय

Image
अर्नेस्तो चे ग्वेरा…. स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों मे नवयुवको के टीशर्ट पर छपा वो युवक, जिसने अमेरिकी साम्राज्यवाद को चुनौती दी थी और लैटिन अमेरिकी देशों मे विश्व क्रांति का बीज बोया था, मार्क्सवादी क्रांतिकारियों का मसीहा है और पोस्टर ब्याय है। उनके हाथ में बड़ा सा सिगार, बिखरे हुए बाल, सिर पर टोपी, फौजी वर्दी सबको लुभाती है। जिस तरह से उन्होंने अपनी जिंदगी जी और जैसे वो  मरे, उसने उन्हें पूरी दुनिया में ‘सत्ताविरोधी संघर्ष’ का प्रतीक बना दिया है। वास्तव मे एक क्रांतिकारी के रूप में ,जो स्थान भगत सिंह का भारतीय उपमहाद्वीप में है ,वही स्थान चे ग्वेरा का लैटिन अमेरिकी देशों में है। उनके द्वारा लिखा गया "गुरिल्ला युद्ध शैली के तरीके " पुस्तक आज भी माओवादी क्रांतिकारियों के लिए बाइबिल है। महान दार्शनिक और अस्तित्ववाद के दर्शन के प्रणेता ज्यां-पॉल सार्त्र ने ‘चे’ गेवारा को ‘अपने समय का सबसे पूर्ण पुरुष’ जैसी उपाधि दी थी। इसके पीछे गेवारा की भाईचारे की भावना और सर्वहारा के लिए क्रांतिकारी लड़ाई का वह आह्वान था ,जो उन्होंने लैटिन अमेरिका के लिए किया था। ये डॉक्टर,