बुंदेलखंड में जलवायु परिवर्तन
इस साल गर्मियों के मौसम में बुंदेलखंड में बांदा का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। पिछले 35 सालों में यह तीसरी बार है , जब बांदा में तापमान 49 डिग्री पहुंच गया। पहली बार वर्ष 1981 में और इसके बाद 16 मई 2022 को यहां का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। उस समय बांदा, प्रदेश का सर्वाधिक गर्म और देश में सर्वाधिक तापमान वाला तीसरा शहर था। जाहिर है कि बुंदेलखंड में गर्मियों के मौसम में तापमान बड़ी तेजी से बढ़ने लगा है। वर्षा के मामले में बुंदेलखंड हमेशा से कमी वाला क्षेत्र रहा है। यहां लगभग 1 हजार मिमी वार्षिक वर्षा होती है, जिसमें से लगभग 90% जुलाई और अगस्त के छोटी सी अवधि में होती है। सर्दियों के संबंध में बुंदेलखंड में एक कहावत है कि “दशहरा से दसरैंया भर, दिवाली से दिया भर, ग्यारस से फांक भर और संक्रांति से गाड़ी भर ठंड आती हैं।” लेकिन अब इस प्रकार की सर्दी का मौसम यहां नहीं रहता है।एक ओर इसकी अवधि घट गई है, लेकिन दूसरी तरफ तीव्रता बढ़ गई है। पिछले साल सर्दियों में चित्रकूट मंडल में तापमान 4 डिग्री तक नीचे गिर गया था। जाहिर है ...