Posts

Showing posts from 2016

बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है..

" जैसी करनी वैसी भरनी" फिल्म और "अवतार" फिल्में हमें याद हैं। ये समाज को आईना दिखाती है कि किस तरह आज हमारे मां बाप अकेलेपन के अंधेरो मे खो रहे है और उनके दर्द का अहसास हमें तब हो...

क्या परफार्मेंस आधारित वेतनवृद्धि से भ्रष्टाचार बढेगा?

ज्यादातर कर्मठ और ईमानदार सरकारी नौकरों को इसका  मलाल रहा है कि उन्हें उनकी मेहनत और ईमानदारी का फल निजी कंपनियों की भांति नही मिलता क्योंकि यहाँ " सभे धान साढे बाइस पसेरी" ...

नंगा नहायेगा क्या निचोड़ेगा क्या

जब आप कहते हैं कि हमें कैशलेस या लेश कैश सोसायटी बनानी है तो हमें हंसी आती कि कैश है किसके पास जो आप उसे लेस करना चाहते हैं।दो तिहाई कैस तो तिजोरियों, लाकरों, बेड के नीचे, बक्सों मे और कमरों के फाल्स सीलिंग मे दबा पड़ा है तो मार्केट मे कैश है कहाँ? एक भाई साहब तो शौचालय के दीवार मे तहखाना बनाकर कैश रखे थे, उन्हें शर्म भी नही आयी कि इक तरफ रोजाना लक्ष्मी जी की पूजा करते हो कि हमारे पास और आये और दूसरी तरफ सबसे गंदे और अशुद्ध जगह पर उसे छिपाते हो। तो मैं यह कह रहा था कि देश की नब्बे प्रतिशत जनता के पास मात्र दस प्रतिशत रुपया है। " नंगा नहायेगा क्या और निचोड़ेगा क्या!" सरकार ने " जैम" योजना अर्थात जन धन, आधार और मोबाइल ,वस्तुत भारत को कैशलेश सोसायटी बनाने के लिए ही चलाया है और !हाल मे हजार और पांच सौ के नोटो को बंद करना भी उसी का हिस्सा प्रतीत होता है। छोटे कारोबारियों, मजदूरों और आम लोगों से भी मोबाइल बैंकिंग अपनाने का आह्वान किया गया है। सरकार इसे और सरल बनाने के लिए बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है।पर आप इसे क्रियान्वित कैसे करेंगे? क्या कोई रोडमैप बना है या फिर...

बेईमानी के लिए बस मौके का इंतजार है

एक प्रचलित कहावत है। " फिसल पड़े तो हर हर गंगा"! कहीं कोई जुगाड़ नही है तो कहेंगे ,हम तो कोई प्रयास ही नही किए!जाहिर है इस देश में ईमानदार वही है जिसके टेबल पर पैसा नहीं है अर्थात जह...

बैंक कर्मियों की शामत आ गई है..

नववर्ष बैंक कर्मियों पर भारी पड़ने वाला है। अभी तो उन्हें लंबी कतारों, जनता की झिक झिक,सगे संबंधियों का अनुरोध, नेताओं एवं अधिकारियों का दबाव, माफियाओं की धमकी और व्यापारियों का प्रलोभन के दौर से गुजरना पड़ रहा है। भले उन्होंने इन सबके चलते वैध अवैध तरीके से कालाधन सफेद करने मे हेल्प किया पर अब जांच एजेंसियों के पूछताछ और टार्चर से गुजरना बाकी है। जगह जगह पकड़े जा रहे नये करेंसी नोट, उनके लिए गढ्ढा खोद रहे हैं।प्रधानमंत्री जी कहते हैं हमने आगे ही नही पीछे भी कैमरे लगा रखे हैं। पी एम ओ ने पांच सौ से अधिक बैंको का स्टिंग आपरेशन कराया है। सभी बैंक खातो मे " संदिग्ध ट्रांजेक्शन" वाले खातों का विश्लेषण किया जा रहा है ,उसी आधार पर आयकर विभाग और विजिलेंस विभाग छापेमारी कर रहा है। भले ही बैंकिंग सेक्टर को काफी लाभ होगा पर कर्मियों की जान सांसत मे फंसी है। नोटबंदी को एक महीना से उपर हो गया लेकिन बैंकों और एटीएम के सामने क़तारें बदस्तूर जारी हैं और जहाँ लाइन न दिखे, समझ लीजिए कि वहाँ नक़दी नहीं है! प्रधानमंत्रीजी ने कहा" हमे पचास दिन दो मै तुम्हें आर्थिक आजादी दूंगा। लेकिन हालात इस...

कालाधन कैसे बना सफेद ?

आर बी आई की रिपोर्ट के अनुसार 1000 एवं500 रुपये के कुल निर्गत 14.50 लाख करोड़ रुपये मे से लगभग 11.50 लाख करोड़ रुपये वापस बैंक मे जमा हो गये हैं। इसका मतलब यह भी निकलता है कि अगले 22 दिनों मे बाकी क...