धारावी - सीरीज समीक्षा

बेवसीरीज समीक्षा-- धारावी बैंक
--------------------------------------
यदि आप क्राइम और थ्रिलर सीरिज को पसंद करते हैं तो 
अंडरवर्ल्ड और मुंबई पुलिस के टकराव की कहानी पर आधारित हश MX Player की नयी क्राइम सीरीज #धारावीबैंक आपको मजेदार लगेगी। यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी -झोपड़ी धारावी पर राज करने वाले एक माफिया थलाइवन यानि सुनील शेट्टी की एवं उसे नेस्तनाबूद करने की कसम खाने वाले जेसीपी जयंत गावस्कर यानि विवेक ओबेरॉय की कहानी है। तीसरा पक्ष राज्य की राजनीति है जिसमें मुख्यमंत्री सोनाली कुलकर्णी का रोल अहम है जो अपने राजनीतिक लाभ के लिए कभी मुंबई पुलिस को थलाइवन के पीछे भेजती है तो कभी वापस हटने को कहती हैं।  वैसे धारावी के बैंक ग्राउंड पर नायकन, अग्निपथ, धारावी, दयावान आदि अनेक फिल्में बन चुकी है पर यह फ्रेश लगता है और पूरी तरह धारावी पर ही संकेंद्रित है। धारावी बैंक में मुंबई की राजनीति, इंडस्ट्री, रियल एस्टेट और अवैध धंधों का जमा पैसा अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए थलाइवन उपयोग करता है। जेसीपी के बेटे की हत्या के बाद थलाइवन उसके टारगेट पर है।थलाइवन धारावी के हरेक सदस्य को अपने परिवार का सदस्य मानता है और लोग भी उसे मसीहा मानते है। सुनील शेट्टी  दक्षिण इंडियन अन्ना थलाइवन के किरदार मे काफी दमदार हैं,दूसरी तरफ विवेक ओबेरॉय भी एक जांबाज पुलिस अधिकारी की भूमिका मे लाजवाब लगते है। सोनाली कुलकर्णी मुख्यमंत्री और जेसीपी की पुर्व प्रेमिका के रूप में जंचती है। जेसीपी की पत्नी का भी अहम रोल है। क्राइम ड्रामा होने के बावजूद इसमें खून खराबा अतिरंजित है। आदमी को जानवर की तरह टुकड़े टुकड़े काटकर कुत्तों को खिलाते दिखाना वीभत्स है। थलाइवन के बेटों का रोल के अलावा सकीना, अंधे केली और विधायक का रोल भी याद करने लायक है। वैसे भी आजकल की सीरीज मे सेक्स, मर्डर,और असहज करने वाले दृश्य आम हो गये हैं, इसलिए बच्चों के साथ कोई भी बेवसीरीज न देखें तो ज्यादा बेहतर है। पता नहीं कब कौन सा सीन आ जाय।  भौकाल, रक्तांचल के बाद MX player का यह नया धमाका है। 

Comments

Popular posts from this blog

कोटा- सुसाइड फैक्टरी

पुस्तक समीक्षा - आहिल

कम गेंहूं खरीद से उपजे सवाल