Posts

Showing posts from July, 2025

ईरान इजरायल युद्ध का वैश्विक राजनीति पर प्रभाव

आखिरकार ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिका को खुलकर सामने आना पड़ा ,लेकिन उसके द्वारा प्रयुक्त  अमेरिकी बंकर बस्टर बमों ने इरानी परमाणु ठिकानों को कितना नुक्सान पहुंचाया ,यह तो भविष्य ही  बताएगा। इजरायल ने युद्ध शुरू होने से पहले ही कहा था कि उसका उद्देश्य ईरानी परमाणु कार्यक्रम को नेस्तनाबूद करना तथा  वहां सत्ता परिवर्तन कराना है। सत्ता  परिवर्तन या प्रमुख धार्मिक नेता के बारे में तो इजरायल सफल नहीं हो पाया, उल्टे जिसतरह ईरान ने प्रतिक्रिया स्वरूप इजरायल के शहरों पर बमबारी की और मिसाइल दागे , इससे स्पष्ट हो गया कि ईरान अब पहले जैसा देश नहीं रह गया है और दूसरे कि इजरायल का एयर डिफेंस डोम अब सुरक्षित नहीं है। इस युद्ध का वैश्विक असर अमेरिका, इजरायल, पश्चिम एशिया, रुस ,चीन ,पाकिस्तान सहित भारत पर भी पड़ा है।          वस्तुत  ईरान प्रतिदिन दो मिलियन बैरल तेल और परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात करता है, जो विश्व के कुल तेल आपूर्ति का लगभग 2 प्रतिशत है। पहले ही अमेरिका ईरान पर व्यापारिक प्रतिबंध के तहत तेल आयात पर रोक लग...